A
Hindi News एजुकेशन JEE Advanced परीक्षा दिए बिना पाना हैं IIT में एडमिशन? अपनाएं ये ऑप्शन

JEE Advanced परीक्षा दिए बिना पाना हैं IIT में एडमिशन? अपनाएं ये ऑप्शन

IIT में पढ़ने के लिए इंजीनियरिंग करने के इच्छुक युवाओं के काफी पढ़ाई करनी पड़ती है। इसके बाद जेईई एग्जाम में टॉप रैंक लाने और जेईई एडवांस्ड में शामिल होकर पास होना होता है। ऐसे में यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बताए गए हैं जिसे फॉलो करेंगे तो आईआईटी में पढ़ सकेंगे।

IIT- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative Image

IIT से पढ़ाई कर अपना करियर बनाने का ख्वाब देश का करीबन हर युवा देखता है, लेकिन सीटें कम होने की वजह से युवाओं को सपना महज सपना बनकर ही रह जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल करीबन 13 लाख छात्र जेईई मेन का फॉर्म भरते हैं, इनमें से टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका नसीब होता है। फिर इनमें से 17-18 हजार बच्चे सेलेक्ट होकर आईआईटी में पढ़ने का सपना साकार कर पाते हैं। बता दें कि देश में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं। ऐसे में युवाओं को महज निराशा ही महसूस होती है, इसलिए आज हम युवाओं को ऐसे कुछ ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिससे वे अपना सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं।

1. GATE एग्जाम

अगर आप आईआईटी से B.Tech नहीं कर पाएं हैं और आईआईटी में पढ़ने का मन है तो आप GATE एग्जाम के जरिए अपना सपना पूरा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि GATE एग्जाम के जरिए इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स करवाया जाता है। GATE एग्जाम देकर आप IIT से M.Tech या M.Tech PhD इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं। GATE परीक्षा से आप IIT में पीजी कोर्स की सीट हासिल कर सकते हैं। बता दें कि GATE परीक्षा देने की कोई आयु सीमा नहीं है।

2.ओलंपियाड

आईआईटी कानपुर में हाल में ऐलान किया था कि वह साल 2025-26 से ओलंपियाड के मेधावियों को बिना जेईई एडवांस्ड के सीधे एडमिशन देगा। इसके तहत B.Tech और BS प्रोग्राम के 5 विभागों में एडमिशन मिलेगा। ओलंपियाड रैंकिंग के आधार पर मार्च-2025 के पहले हफ्ते में आवेदन शुरू होंगे। एडमिशन के लिए विभाग अपने लेवल पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय करेंगे। इसके लिए संस्थान ने सुपरन्यूमेररी सीटें तय की हैं। बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स विभाग में यह सुविधा लागू होगी।

जानकारी दे दें कि ओलंपियाड से एडमिशन लेने वाला कानपुर तीसरा आईआईटी है। इससे पहले आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी गांधी नगर में पहले से डायरेक्ट एडमिशन दे रहा है।

3. CAT

आईआईटी से पढ़े युवा बिना JEE परीक्षा दिए CAT एग्जाम देकर IIT में एडमिशन ले सकते हैं। CAT के जरिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा पीजी मैनेजमेंट कोर्सों यानी MBA में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है। आईआईटी अपने मैनेजमेंट कोर्सेज में कैट (CAT) स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को एडमिशन देते हैं। याद रहे कि किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएट CAT एग्जाम दे सकते हैं।

4. UCEED

शायद आप जानते हैं कि आईआईटी में सिर्फ इंजीनियरिंग कोर्स ही नहीं पढ़ाए जाते बल्कि कई तरह के डिजाइन कोर्स की भी पढ़ाई होती है। अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) हर साल मशहूर संस्थानों में बी.डिजाइन कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित होता है। इसलिए अगर आप UCEED की राह चुन सकते हैं।

5. CEED

डिजाइन के लिए CEED एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जो एम.डिजाइन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होता है। इससे युवाओं को कई आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिल जाएगा। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।

6. JAM

यदि आप B.Sc के छात्र हैं और M.Sc बेहतर संस्थान से करना चाहते हैं, तो JAM यानी जैम एग्जाम दे सकते हैं। यह एग्जाम भी आपको IIT में एडमिशन दिलाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

7.  HSEE

ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम यानी HSEE भी उन छात्रों के लिए हैं जो पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) IIT से करना चाहते हैं। छात्र नीचे दिए गए दो कोर्सों में एडमिशन पा सकते हैं:

  • इंटीग्रेटेड एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज
  • इंटीग्रेटेड एमए इन इंगलिश स्टडीज 

 इनके अलावा, आईआईटी में कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी चलाए जाते हैं जिसमें भी आप एडमिशन ले सकते हैं-

  • क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवऑप्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम 
  • जेनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम
  • यूआई/यूएक्स डिजाइन सर्टिफिकेशन

Latest Education News