A
Hindi News एजुकेशन इस राज्य में कक्षा 12वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे स्पेशल स्मार्टफोन, मंत्री ने किया ऐलान

इस राज्य में कक्षा 12वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे स्पेशल स्मार्टफोन, मंत्री ने किया ऐलान

राजस्थान सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को खुशखबरी दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि दृष्टिबाधित छात्रों को राज्य सरकार स्पेशल स्मार्टफोन फोन बांटेगी जिससे उन्हें पढ़ाई के दौरान मदद मिल सकेगी।

Rajasthan- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने कक्षा 12वीं तक के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के दृष्टिबाधित छात्रों को विशेष स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

कक्षा 6 से 12 के छात्रों को मिलेंगे फोन

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के दृष्टिबाधित छात्रों को ब्रेल लिपि के स्पेशल स्मार्ट फोन वितरित करेगी। बता दें कि मंत्री दिलावर कोटा दक्षिण नगर निगम के एक वार्ड में आयोजित 'सरकार आपके द्वार समस्या समाधान' शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 'चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम' के सहत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण फ्री में दिए जाते हैं।

मिलेगी बैटरी से चलने वाली साइकिल भी

उन्होंने आगे बताया कि जिन छात्रों के पैर खराब हैं और जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनको ‘ट्राइसाइकिल’ फ्री में दी जाती है। अब तक हाथ से चलाने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाती थी लेकिन इस बार बैटरी से चलने वाली ‘ट्राईसाइकिल’ दी जाएगी। आगे बयान में कहा कि इसी तरह दृष्टिबाधित छात्रों को पहली बार राज्य सरकार ब्रेल लिपि वाला स्पेशल स्मार्ट फोन फ्री में देगी ताकि उनको पढ़ाई में सहायता मिल सके।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2025 में रजिस्ट्रेशन के लिए आज अंतिम तारीख, इस बार किए गए हैं ये बड़े बदलाव

 

Latest Education News