UKSSSC Constable Recruitment 2024: अगर आप भी पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी की तरफ से उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सभी यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य भर में कांस्टेबलों के 2000 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल (पुरुष): 1600 पद
कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष): 400 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
उपरोक्त पदों पर चयन हेतु 100 अंकों की 02 घंटे की (ऑब्जेक्टिव टाइप विद मल्टीपल चॉइस) प्रतियोगी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हता अंकों का 45 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को चार उत्तर विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा। अभ्यर्थी द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।
अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NF रेलवे में निकली भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन, 5 हजार से ज्यादा है वैकेंसी
Latest Education News