उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड ने एग्जाम की Date Sheet को आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov पर जारी किया है। UK बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 मार्च से होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों की जानकारी उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर ने दी। UK बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम 16 मार्च से शुरू होंगे, जो 6 अप्रैल चलेंगे।
प्रैक्टिकल एग्जाम
उत्तराखंड बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 मार्च से होगी, जबकि हाईस्कूल के एग्जाम की शुरुआत 17 मार्च से होगी। वहीं,उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत 1 फरवरी से हो जाएगी, जो 28 फरवरी तक चलेंगे।
छात्र डेटशीट को ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
- फिर होमपेज पर आपको Date Sheet of March 12, 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद छात्रों को डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद अब आप अपनी स्क्रीन पर एग्जाम शेड्यूल देख पाएंगे
- एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए
उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को बताया जाता है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर बोर्ड एग्जाम डेटशीट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2023 का आयोजन राज्य भर के 1250 परीक्षा केंद्रों पर करवाए जायेगा। जानकाररी के लिए आपको बता दें कि इस साल कुल 2,59,340 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे।
Latest Education News