A
Hindi News एजुकेशन बिहार में इस जिले के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाए उर्दू, जारी हुआ आदेश

बिहार में इस जिले के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाए उर्दू, जारी हुआ आदेश

बिहार के एक जिले में निजी विद्यालयों में उर्दू पढ़ाने जाने के लिए आदेश जारी हुआ है। आदेश को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

बिहार के किशनगंज जिले के प्राइवेट स्कूल्स में उर्दू पढ़ाए जाने का आदेश - India TV Hindi Image Source : FILE बिहार के किशनगंज जिले के प्राइवेट स्कूल्स में उर्दू पढ़ाए जाने का आदेश

बिहार के एक जनपद में प्राइवेट स्कूलों में उर्दू पढ़ाने के लिए आदेश जारी किया गया है। किशनगंज जनपद के जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने प्राइवेट स्कूलों में उर्दू पढ़ाने के लिए आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है, "किशनगंज जिले के सभी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल्स से अनुरोध है कि वे इच्छुक विद्यार्थियों को उर्दू की पढ़ाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा संबंधित अनुपालन रिपोर्ट बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, किशनगंज को उपलब्ध कराएं।"

उत्तर प्रदेश में स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन का ऐलान 

उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में आज से विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 31 दिसंबर 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में 15 दिनों तक विंटर वेकेशन रहेगी। दूसरी भाषा में कहें तो प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 को दोबाराअपने समय से खुलेंगे। छुट्टियों की घोषणा र्धवार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद की गई है। बता दें कि छात्रों को पढ़ाई के लिए होमवर्क भी दिया गया है, जिससे उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे।

हरियाणा में कल से शुरू होगी विंटर वेकेशन

बता दें कि कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने भी विंटर वेकेशन का ऐलान किया था। हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जानकारी दी थी कि राज्य में 1 जनवरी से सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त स्कूलों में विंटर वेकेशन की शुरूआत होगी, जो 15 जनवरी तक निर्बाधपूर्वक चलेगी। इसके बाद 16 जनवरी को पुन: स्कूल खुलेंगे। इस जानकारी को हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था।

Latest Education News