UPSSSC के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने दिया इस्तीफ़ा, इन कारणों का दिया हवाला
आईएएस प्रवीर कुमार ने यूपीएसएसएससी चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका इस्तीफा भी मंजूर कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने सरकार को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। उन्होंने शासन को भेजे अपने पत्र में अपने हेल्थ का हवाला देते हुए उन्हें इस दायित्व से मुक्त करने की मांग की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS प्रवीर कुमार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। साथ ही शासन ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष को अभी के लिए नियुक्त कर दिया है। योगी सरकार ने आयोग के वरिष्ठ सदस्य ON सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है।
इस कारण से दिया इस्तीफा
IAS प्रवीर कुमार मौजूदा चेयरमैन ने इंडिया टीवी को बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के घुटने का ऑपरेशन दिल्ली के निजी अस्पताल में हुआ है, इसके बाद वे उनके साथ रहना चाहते हैं, इसीलिए इस्तीफ़ा दिया है। इसके अलावा कोई और वजह नहीं है। बता दें कि प्रवीर कुमार साल 1982 बैच के IAS अफसर हैं। साल 2019 में उन्हें आयोग का चेयरमैन बनाया गया था।
2019 में बनाए गए थे चेयरमैन
गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी, ग्रुप ‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित है। योगी सरकार ने आईएएस प्रवीर को दिसंबर 2019 में आयोग का अध्यक्ष नियुक्ति किया था, उनका कार्यकाल इसी साल दिसंबर में खत्म हो रहा था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। IAS प्रवीर ने भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए दोहरी परीक्षा प्रणाली (Dual Examination System) लागू की। इसके तहत प्राइमरी क्वाइफाइंग एग्जाम में शामिल होने वालों को ही मेंस परीक्षा के लिए पात्र माना गया।
ये भी पढ़ें:
NEET मामले की सुनवाई टली, अब सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को सुना जाएगा केस
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अब करेंगे पुलिस के साथ काम, प्रशासन बना रहा प्लान