A
Hindi News एजुकेशन UPSC ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UPSC ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2024 जारी किए हैं। उम्मीदवार लॉगिन पेज पर अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट कॉस्ट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर समेत कई भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने UPSC भर्ती 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरणों का उपयोग करके अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देखा जा सकता है।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपीएससी 2024 भर्ती परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर परीक्षा तिथि, स्थान और परीक्षा से संबंधित अन्य विवरण देख सकते हैं। 

कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएं
  • इसके बाद 'एडमिट कार्ड' टैब पर क्लिक करें
  • फिर 'विभिन्न भर्ती पदों के लिए ई-एडमिट कार्ड' पर क्लिक करें
  • अब जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है, उसके संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी
  • फिर अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट करें
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सहेजें

 

भर्ती परीक्षा का नाम एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खान मंत्रालय में सहायक लागत लेखा अधिकारी (रिक्ति संख्या 24020404424) डायरेक्ट लिंक 
मुख्य सलाहकार लागत कार्यालय, व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय में सहायक निदेशक (लागत) (रिक्ति संख्या 24020401424) डायरेक्ट लिंक 

विकास आयुक्त (एमएसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक ग्रेड-II (आईईडीएस) (रसायन)

विकास आयुक्त (एमएसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक ग्रेड-II (आईईडीएस) (खाद्य) (रिक्त पद संख्या 24051023625)

विकास आयुक्त (एमएसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक ग्रेड-II (आईईडीएस) (होजरी) (रिक्त पद संख्या 24051024625)

विकास आयुक्त (एमएसएमई), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक ग्रेड-II (आईईडीएस) (चमड़ा एवं जूते) (रिक्त पद संख्या 24051025625)

डायरेक्ट लिंक 
गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी) (डीसीआईओ/टेक) (रिक्ति संख्या 24051020625) डायरेक्ट लिंक 

ये भी पढ़ें- 

TEA की फुल फॉर्म जानते हैं आप? ज्यादातर को नहीं होगी पता

Latest Education News