A
Hindi News एजुकेशन UPSC Exam Calendar 2024: जारी हुआ यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा; देखें पूरा शेड्यूल

UPSC Exam Calendar 2024: जारी हुआ यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा; देखें पूरा शेड्यूल

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2024 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2024 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। परीक्षा कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में 2024 में होने वाली सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की अस्थायी तारीखें सूचीबद्ध हैं। इस संबंध में नोटिस में जारी किया है। नोटिस के अनुसार, भर्ती परीक्षाओं की अधिसूचना की तारीखें, परीक्षा की अवधि और अन्य विवरण अस्थायी हैं। जब तक प्राधिकरण द्वारा इस पर अंतिम नोटिस जारी नहीं किया जाता। 

यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनडीए और एनए), संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना 20 दिसंबर को जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। 

डायरेक्ट लिंक से देखें शेड्यूल 

जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भारत सरकार के तहत सभी समूह 'ए' अधिकारियों और विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में भर्ती के लिए भारत की प्रमुख केंद्रीय भर्ती एजेंसी है। यूपीएससी का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत किया गया है। यह एक स्वतंत्र संवैधानिक निकाय है, जो सीधे भारत के राष्ट्रपति को रिपोर्ट करता है।

यूपीएससी हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई), इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई), और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) परीक्षा शामिल है। सीएसई यूपीएससी द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, और यह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित भारत सरकार में कई शीर्ष प्रशासनिक पदों के लिए प्रवेश द्वार है। विदेश सेवा (आईएफएस)।

ये भी पढ़ें: कौन था दुनिया का पहला इंसान 
 

 

Latest Education News