संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS 2019) परीक्षा की आरक्षित सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार जो UPSC CMS 2019 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आरक्षित सूची ऑनलाइन upsc.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 27 दिसंबर, 2019 को यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2019 का परिणाम घोषित किया, जिसमें नियुक्ति के लिए मेरिट के क्रम में 798 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।
"अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मांग के अनुसार, आयोग ने 97 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जिसमें 31 सामान्य, 54 अन्य पिछड़ा वर्ग, 06 अनुसूचित जाति, 01 अनुसूचित जनजाति और 05 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं, शेष पदों को भरने के लिए संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2019 पर, "आधिकारिक अधिसूचना पढ़ता है।UPSC CMS आरक्षित सूची 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CMS 2019 परीक्षा की आरक्षित सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।
ऐसे चेक करें UPSC CMS आरक्षित सूची 2019
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in है।
-यहां होम पेज पर ही आपको आरक्षित लिस्ट मिलेगी।
-UPSC CMS लिस्ट पीडीएफ में खुलेगी।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
Latest Education News