A
Hindi News एजुकेशन योगी सरकार स्कूलों में पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर करने जा रही बदलाव, बच्चों को होगा बड़ा फायदा

योगी सरकार स्कूलों में पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर करने जा रही बदलाव, बच्चों को होगा बड़ा फायदा

योगी सरकार प्रदेश के स्कूलों की पढ़ाई टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव करने वाली है। इस बदलाव से स्कूली बच्चों को फायदा होगा।

Cm Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के स्कूली बच्चों को बड़ा फायदा होने वाला है। योगी सरकार जल्द ही स्कूलों में पढ़ाई के समय को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है। बता दें कि यूपी सरकार स्कूलों में पढ़ाई के घंटे घटाने जा रहा है। आपको पता ही होगा कि नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत स्कूलों में अब 29 घंटे ही पढ़ाई होनी है। सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5:30 घंटे एवं महीने के 2 शनिवार को 2 से 2.30 घंटे ही क्लास लगेंगी। वहीं, दो शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार से आम विषयों की क्लासेज की अधिकतम समय सीमा 45 से घटाकर 35 मिनट कर दिया जाएगा। वहीं, प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट तक चलेगी।

पॉलिसी को हू-ब-हू लागू करने पर विचार

योगी सरकार ने नई एजुकेशन पॉलिसी को हू-ब-हू लागू करने के उद्देश्य से एजुकेशन डिपार्टमेंट को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। नई नियमावली लागू होने के बाद होने के बाद कक्षाओं का समय 35 मिनट हो जाएगा। सिर्फ प्रमुख विषयो जैसे- मैथ, हिन्दी, अंग्रेजी, साइंस आदि विषयों से जुड़ी कक्षाओं का समय 40 से 50 मिनट तय किया जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्कूलों में हफ्ते में कुल 29 घंटे क्लासेज लगाने की कहा गया है।

साल में इतने दिन बिना बैग स्कूल आएंगे बच्चे

न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में बच्चों को पढ़ाई के बोझ से राहत देने के लिए साल में अलग-अलग तारीखों में कुल 10 दिनों तक बिना बैग के आने की अनुमति रहेगी। बिना बैग वाले दिन बच्चों को मौखिक और एक्सपेरिमेंट के जरिए पढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में 1 लाख से ज्यादा प्राइमरी टीचर्स ने की हड़ताल, जानें इसके पीछे की वजह

Latest Education News