UP RTE Admissions: उत्तर प्रदेश में UP RTE एडमिशन 2025-2026(निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा में) के लिए पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी आरटीई एडमिशन प्रोसेस चार राउंड में पूरी की जाएगी, जिसमें से पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जो अभिभावक इसके तहत अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि UP RTE एडमिशन 2025-2026 के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है या यूं कहें आवेदन करने के लिए कौन-कौन पात्र हैं? तो चलिए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
अप्लाई करने के लिए कौन-कौन है पात्र?
यह कार्यक्रम वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के पात्र बच्चों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों(Private schools) में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश लेने की अनुमति देता है। दूसरी भाषा में कहें तो वंचित समूहों और कमजोर वर्गों के बच्चे इस योजना के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में, निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा की 25 प्रतिशत सीटें आरटीई अधिनियम, 2009 के तहत भरी जाती हैं।
पहले राउंड के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख
पहले चरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2024 है। इसके बाद 20 से 23 दिसंबर के बीच जिला स्तर पर आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद 24 दिसंबर को उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। फिर 27 दिसंबर पहले राउंड की मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र को भरें।
- अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में फॉर्म को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में RTE के तहत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Latest Education News