UP Police Admit Card: जो उम्मीदवार 31 अगस्त 2024 को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पांचवे दिन यानी 31 अगस्त के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव है। 31 अगस्त के दिन होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले तो उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पर पर 31 अगस्त के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
- फिर इसमें अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- आखिरी में इसे सबमिट करें।
- अब आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- फिर इसे चेक करें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
UP police Admit card- डायरेक्ट लिंक
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। इस परीक्षा के पहले दिन यानी 23 अगस्त को कुल 8,19,600 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए थे। दूसरे दिन 8,24,573 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे और तीसरे दिन के लिए कुल 8,20,150 कैंडिडेट्स ने प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया था।
इस बार परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान
जानकारी दे दें इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा पुख्ता इंतजामों के बीच आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों की एग्जाम सेंटर के बाहर एंट्री करने से पहले ज़बरदस्त चेकिंग हो रही है।
उम्मीदवार एग्जाम सेंटर के अंदर अंगूठी ,चेन पहनकर नहीं जा सकते। ध्यान रहे कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भलें, नहीं तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के CM नीतीश कुमार?
Latest Education News