UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 2 के शेड्यूल में हुआ ये बदलाव, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
UP NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 2 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स संशोधित शेड्यूल को UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं।
UP NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के अनुरूप, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशक (डीजीएमई) ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दूसरे दौर के शेड्यूल में संशोधन किया है। संशोधित शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार संशोधित शेड्यूल देखना चाहते हैं, वे इसे UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर देख सकते हैं।
जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, पंजीकरण और ऑनलाइन विकल्प भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर राउंड 2 एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UP NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- अब आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
जरूरी तारीखें
- ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथियां 23 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 हैं।
- राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 28 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
- आवंटन पत्र और प्रवेश डाउनलोड करने की तिथि 30 सितंबर, 1, 3 और 5 अक्टूबर, 2024 है।
कितनी लगेगी सिक्योरिटी मनी?
राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक नए अभ्यर्थियों को सरकारी सीटों के लिए ₹30000 तथा निजी मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए ₹2 लाख सिक्योरिटी मनी देनी होगी। निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों के लिए ₹1,00,000/- जमा करना अनिवार्य है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले राउंड की काउंसलिंग में पंजीकरण नहीं कराया था, ऐसे अभ्यर्थियों को 2000/- रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करके वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का कौन सा जिला सबसे कम साक्षर है? जानें