UP NEET UG 2024 Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश ने UP NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
कब शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन
इसके लिए जिन उम्मीदवारों को पंजीकरण करना है वे सभी 9 सितंबर से ऐसा कर सकेंगे, या यूं कहें कि पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी। पंजीकरण करने की आखिरी तिथि 13 सितंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक या इससे पहले ही रजिस्ट्रेशन कर दें।
आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 13 सितंबर दोपहर 2 बजे है। मेरिट सूची 14 सितंबर, 2024 को प्रदर्शित की जाएगी।
कब से कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग?
च्वाइस फिलिंग 14 सितंबर से शुरू होगी और 18 सितंबर, 2024 को समाप्त होगी। राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार 20 सितंबर से 25 सितंबर, 2024 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवार UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UP NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक नए उम्मीदवारों को सरकारी सीटों के लिए ₹30000 और निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए ₹2 लाख की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों के लिए 1,00,000/- रुपये जमा करना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कैसे होगी मार्किंग? समझें यहां पूरी अंकन योजना
MAT December 2024 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? शुरू हो चुके आवेदन
Latest Education News