UP Board Result: यूपी बोर्ड का आज रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट कई छात्रों के लिए खुशी तो कहीं किसी के लिए गम लेकर आया है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद झांसी में आज एक परिवार पर विपदा आन पड़ी है। बता दें कि इंटरमीडिएट के एक छात्र ने फेल होने के कारण सुसाइड कर लिया है। बता दें कि छात्र का नाम समीर गौतम है। वो झांसी के गुदरी मोहल्ले का रहने वाला है। बता दें कि घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। समीर झांसी के कुलदीप इंटर कॉलेज का छात्र था।
फेल होने के कारण लगा ली फांसी
दरअसल, झाँसी के थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट स्थित गुदरी मोहल्ले में का ये मामला है। यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जगजीवन गौतम के 18 वर्षीय पुत्र समीर गौतम ने इंटरमीडिएट के एग्जाम में फेल होने के कारण फाँसी लगा कर अपनी जान दे दी। परिजन को जैसे पता लगा आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आज 1:30 हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का रिजल्ट आया और रिजल्ट आने के आधे घंटे बाद ही समीर गौतम ने फांसी लगा ली है। पिता ने बताया कि समीर ने मरने से पहले उनके लिए चाय बनाई थी। इसके बाद वह कमरे में चला गया और फेल हो जाने के कारण समीर गौतम ने फांसी के फंदे से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इंटरमीडिएट का छात्र था मृतक
पिता जगजीवन गौतम ने बताया कि समीर झांसी के कुलदीप इंटर कॉलेज में पढ़ता था। जगजीवन के मुताबिक समीर ने मरने से कुछ समय पहले उनके लिए चाय बनाई थी। इसके बाद वह रिजल्ट देखने कमरे में चला गया। पिता ने आगे बताया कि थाड़ी देर बाद उनकी बहन का फोन आया और उन्होंने समीर के रिजल्ट के बारे में पूछा। इसके बाद जगजीवन समीर के कमरे की गए। उन्होंने जैसे ही कमरे की ओर देखा उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनका पुत्र पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद जगजीवन तुरंत समीर को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां, डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पिता जगजीवन व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(रिपोर्ट- विकास शर्मा)
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सफलता की कहानी, 12th टॉपर की जुबानी, माता-पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं
Exclusive: पिता कपड़े की फेरी लगाते हैं, बेटी ने कर दिया कमाल; अब बनना चाहती हैं IAS ऑफिसर
Latest Education News