UP Board: यूपी बोर्ड 9वीं से 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है। यूपी बोर्ड द्वारा नौंवी से ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के अग्रिम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध यूपी बोर्ड की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक अब नौवीं से लेकर 11वीं तक के स्टूडेंट्स 10 सितंबर 2023 तक पंजीकरण कर सकेंगे।
कितना देना होगा विलंब शुल्क
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तारीख 16 अगस्त तय की गई थी। अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक परीक्षा फार्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर रखी गई है। बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क भी देना होगा। स्टूडेंट्स को लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराना होगा।
ऑफिशियल नोटिस
कब से कब तक कर सकेंग सुधार
छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा, वे 14 सितंबर से 20 सितंबर तक डिटेल्स में संशोधन कर सकेंगे। लेकिन इस दौरान किसी स्टूडेंटस का नया विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: आज जारी हो सकती है JNU PG सेकेंड मेरिट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Latest Education News