A
Hindi News एजुकेशन UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट को लेकर इंतजार खत्म, ऐसे कर सकते हैं चेक

UP Board Exam Date: यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट को लेकर इंतजार खत्म, ऐसे कर सकते हैं चेक

UP Board Exam Date: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

UP Board Exam datesheet- India TV Hindi Image Source : PTI यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट

यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट का इंतजार 10वीं और 12वीं के लाखों बच्चे कर रहे हैं। 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए 59 लाख बच्चों ने आवेदन किया है। इसमें 10वीं के 31,28,318 बच्चे हैं और 12वीं के 27,50,130 छात्र हैं। आपको बता दें यूपी बोर्ड ने मार्च में ही एक सूचना जारी करते हुए बता दिया था कि इस बार बोर्ड की परीक्षा मार्च 2023 में होंगी। वहीं प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल्स परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अब छात्रों को परीक्षा के डेटशीट का इंतजार है। यूपी बोर्ड जैसे ही डेटशीट जारी करे आप उसे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें यूपी बोर्ड एग्जाम डेटशीट डाउनलोड

10वीं और 12वीं की परीक्षा का डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 का पीडीएफ खुल जाएगा। छात्र इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट 20 दिसंबर  2023 तक जारी कर सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

UP Board 10-12th Model Paper डाउनलोड कैसे करें

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट की होम पेज पर ‘मॉडल पेपर’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Download Model Paper के लिंक पर जाएं और अब अपने विषय के आगे दिए लिंक पर जाएं। जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरी करते हैं मॉडल पेपर PDF फॉर्मेट में आपके सामने खुल जाएगा।

Latest Education News