UP Board 2024: यूपी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम की घोषणा कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कैंडिडेट्स 5 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अधिसूचना जारी की। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पूरी डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
10वीं की बोर्ड परीक्षा फीस
हाईस्कूल (संस्थागत)- 500.75 रुपये
हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम (संस्थागत) – 200.75 रुपये
हाईस्कूल (व्यक्तिगत) – 706 रुपये
हाईस्कूल क्रेडिट सिस्टम (व्यक्तिगत) – 306 रुपये
हाईस्कूल विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए- 206 रुपये
12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस
इंटरमीडिएट (संस्थागत)-600.75 रुपये
इंटरमीडिएट कृषि (भाग-1 और 2) एवं व्यावसायिक वर्ग (संस्थागत)-600.75 रुपये
इंटरमीडिएट (व्यक्तिगत)-806 रुपये
इंटरमीडिएट कृषि (भागत-1 और 2) एवं व्यावसायिक वर्ग के अनुत्तीर्ण छात्र (व्यक्तिगत)-806 रुपये
इंटरमीडिएट विनियम के अंतर्गत अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु (व्यक्तिगत)-206 रुपये
ये भी पढ़ें: UP Board Scrutiny Result 2023: इस तारीख को जारी होंगे यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
ये है दुनिया का सबसे बड़ा दरवाजा
Sarkari Naukri: बैंक में करनी है नौकरी तो न छोड़ें ये शानदार मौका, इस डेट से पहले करें अप्लाई
Latest Education News