A
Hindi News एजुकेशन देशभर में खुलेंगे 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

देशभर में खुलेंगे 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे।

नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय को मिली मंजूरी।- India TV Hindi Image Source : FILE नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय को मिली मंजूरी।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर के अलग-अलग जिलों में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को अन्य स्कूलों के लिए अनुकरणीय मॉडल बनाया जाएगा।" इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेट्रो के लगभग 26 किमी लंबे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी।

केंद्र ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दे दी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने एक केन्द्रीय विद्यालय के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देश भर में 82,000 से अधिक छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

तीन देशों में भी खुले केंद्रीय विद्यालय

बयान में कहा गया कि 2025-26 तक आठ वर्षों की अवधि में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए धन की कुल अनुमानित आवश्यकता 5,872.08 करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया कि आज की तारीख तक सुचारू रूप से काम कर रहे केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1,256 है, जिनमें से तीन विदेश- मॉस्को, काठमांडू और तेहरान में स्थित हैं। बयान में कहा गया कि इन स्कूलों में 13.56 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। इससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा। इस पूरे खंड पर 21 स्टेशन होंगे और सभी एलिवेटेड होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल के अंदर पूरा किया जाना है। इस परियोजना के तहत शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा। इससे दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों, जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। परियोजना की पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- 

गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी बीजेपी! जानें शिंदे-पवार को क्या मिल सकता है, किस पार्टी को मिलेगा कौन सा विभाग?

जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, दिल्ली मार्च पर अड़े हुए हैं, आखिर उनकी मांग क्या है?

Latest Education News