A
Hindi News एजुकेशन उत्तराखंड में निकली लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जान लें आयु सीमा से लेकर हर जरूरी डिटेल

उत्तराखंड में निकली लेक्चरर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जान लें आयु सीमा से लेकर हर जरूरी डिटेल

उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी आज से शुरू हो गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में आयु सीमा, वैकेंसी विवरण समेत अन्य जरूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

उत्तराखंड में निकली लेक्चरर पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE उत्तराखंड में निकली लेक्चरर पदों पर भर्ती

टीचिंग लाइन में नौकरी की खोज कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, UKPSC ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (व्याख्याता-समूह 'सी') सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने का लिंक भी आज एक्टिव कर दिया गया है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 613 लेक्चरर पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स नीते बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को UKPSC व्याख्याता भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर से एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 21 वर्ष और मेक्सिमम एज 42 वर्ष है। 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 18 अक्टूबर, 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024
  • सुधार विंडो खुलेगी: 19 नवंबर
  • सुधार विंडो बंद होगी: 28 नवंबर, 2024

ये भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र का सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है? जानें 

देश की इन टॉप 7 नौकरियों में है पैसा ही पैसा! एक भी कर ली तो बन जाएगी लाइफ 

Latest Education News