A
Hindi News एजुकेशन UKPSC ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए जारी की एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन, इस तारीख से कर सकेंगे डाउनलोड

UKPSC ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए जारी की एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन, इस तारीख से कर सकेंगे डाउनलोड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) की तरफ से फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती एग्जाम के प्रवेश पत्र को लेकर एक नोटिफिक्शन जारी की गई है।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) की तरफ से फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती एग्जाम के प्रवेश पत्र को लेकर एक नोटिफिक्शन जारी की गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन कर चुका है वो अपने एडमिट कार्ड को 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकता है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जान होगा। जिसके बाद वहां उपलब्ध कराए गए लिंक से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।   

उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा एडमिट कार्ड के नोटिफिकेशन को 6 जनवरी 2023 यानी आज ही जारी किया गया है। हालांकि इस भर्ती परीक्षा के लिए एनरोल्ड उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को 12 जनवरी 2023 से ही डाउनलोड कर पाएगा। 

जारी होने पर ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉरेस्ट सर्विस के लिए दिए गए एडमिट कार्ड  के लिंक पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी निकलवा लें

इस तारीख को है एग्जाम
UKPSC की इस फॉरेस्ट सर्विस की भर्ती के लिए एग्जाम 22 जनवरी 2023 को आयोजित कराया जाएगा। 

इतने पदों पर होगी भर्ती 
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 894 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ता करेगा। इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2022 को शुरू  हो गई थी, जबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 थी। 

Latest Education News