A
Hindi News एजुकेशन UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स नीचे खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने स्कोर कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी- India TV Hindi Image Source : FILE यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी

UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे  सभी UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। UGC NET के परिणाम ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in पर भी देखे जा सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा।

UGC NET Result 2024: कैसे करें चेक 

कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड व चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UGC NET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • अब अपना रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

डायरेक्ट लिंक

बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 11,21225 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 684,224 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 4970 उम्मीदवारों ने जेआरएफ के लिए अर्हता हासिल की है, 53694 उम्मीदवारों ने केवल सहायक प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की है, और 1,12,070 उम्मीदवारों ने केवल पीएचडी के लिए अर्हता प्राप्त की है।

यूजीसी नेट परीक्षा को 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर को आयोजित किया गया था। परीक्षा को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली  3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। 

 

Latest Education News