यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने का कल यानी 10 दिसंबर 2024 को आखिरी दिन है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भर सकते हैं।
आवेदन फीस
याद रहे कि यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन विंडो 10 दिसंबर रात 11:50 बजे तक चालू रहेगी। इसी दरमियान उम्मीदवारों को आवेदन करना है। वहीं, रजिस्ट्रर्ड उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर के एक दिन बाद फीस का भुगतान कर सकेंगे। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है। जनरल-ईडब्ल्यूएस या ओबीसी-एनसीएल आवेदकों को 600 रुपये, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये जमा करने होंगे।
UGC NET 2024 Registration: इन जरूरी डाक्यूमेंट्स का रखें ध्यान
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- क्वालिफाइंग डिग्री सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- वैलिड फोटो आईडी
- कैटेगरी सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाणपत्र
कब खुलेगी करेक्शन विंडो?
एनटीए 12 दिसंबर से 13 दिसंबर तक यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने पर्सनल डिटेल, एकेडमिक क्वालिफिकेशन, एग्जाम सिटी की प्राथमिकताएं और स्कैन की गई तस्वीरों को संशोधित कर सकेंगे।
कब होंगे एग्जाम?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 85 विषयों के लिए 1 जनवरी, 2025 से 19 जनवरी, 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा। इन स्कोंरो का इस्तेमाल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) देने, इंडियन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी कोर्सों में एडमिशन के लिए किया जाएगा।
Latest Education News