UGC NET December 2024: 15 जनवरी 2025 के दिन आयोजित होने वाली परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से स्थगित कर दिया गया था। जो लोग इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। एनटीए ने अब नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। रिवाइज्ड शेड्यूल को एजेंसी की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं।
कब होगी अब परीक्षा
जारी किए गए रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, स्थगित की गई 15 जनवरी वाली परीक्षा अब 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। दोनों दिन परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 21 जनवरी के दिन परीक्षा को सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं 27 जनवरी को दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
कैसे करें चेक
उम्मीदवीर नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से नोटिस को चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर रीशेड्यूलिंग यूजीसी नेट दिसंबर 2024 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक नोटिस खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार नोटिस को चेक करें।
- आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो नोटिस को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों के कारण पोस्टपोन कर दिया था। एजेंसी ने कहा था कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। उस दिन जनसंचार और पत्रकारिता, कानून, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए थे।
ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए किस उम्र के स्टूडेंट एलिजिबिल? आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड
Latest Education News