A
Hindi News एजुकेशन UGC NET 2024: 4 सितंबर को होने वाली पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UGC NET 2024: 4 सितंबर को होने वाली पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

UGC NET पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी- India TV Hindi Image Source : FILE UGC NET पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

UGC NET 2024: जो उम्मीदवार 4 सितंबर को होने वाली पुन: परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तकनीकी खराबी और भारी बारिश के कारण चार परीक्षा केंद्रों पर रद्द की गई परीक्षाओं के लिए UGC NET एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। UGC NET 2024 जून सेशन की चार परीक्षा केंद्रों पर पुन: परीक्षा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु के सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। 

UGC NET हॉल टिकट 2024 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। उम्मीदवारों को UGC NET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करना होगा।

दूसरी शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूजीसी नेट 2024 की दोबारा परीक्षा 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी शिफ्ट में होगी। उम्मीदवारों को सूचित किया गया कि उन्हें दिया गया परीक्षा शहर और रोल नंबर अपरिवर्तित रहेगा। एनटीए ने आवेदकों को परीक्षा केंद्र, पता, परीक्षा तिथि और शिफ्ट टाइमिंग के विवरण की जांच करने का भी निर्देश दिया।

बता दें कि पहले आयोजित की गई एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। स्थगित परीक्षाएं चल रही हैं और 4 सितंबर को समाप्त होंगी।

कैसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — ugcnet.nta.ac.in
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • अगली विंडो पर, UGC NET आवेदन संख्या, जन्म तिथि और दिया गया सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • UGC NET एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें।

Direct link

ये भी पढ़ें- यूपी DGP प्रशांत किशोर का बयान, बोले- करीब 40 हजार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती
UGC ने लॉन्च किया NATS 2.0 पोर्टल, जानें इसके बारे में सबकुछ
 

 

 

Latest Education News