यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने विभिन्न फेलोशिप स्कीम्स के तहत मिलने वाली राशि में बड़ा फेर बदल कर दिया है। आयोग ने इस एमाउंट को रिवाइज कर छात्रों को मिलने वाले पैसे बढ़ा दिए हैं। ये फैसला 20 सितंबर को हुई आयोग की 572वीं बैठक में लिया गया था। आयोग ने फेलोशिप स्कीम को रिवाइज करने के प्रस्ताव को एक्सेप्ट कर लिया है। ये बदली हुई फेलोशिप स्टाइपेंड 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। इसे लेकर यूजीसी का कहना है कि इस बढ़ी हुई राशि का फायदा मौजूदा उम्मीदवारों को ही मिलेगा। इसे लेकर आयोग ने एक नोटिस भी जारी किया है।
बैठक में किया गया एक्सेप्ट
नोटिस में कमीशन ने कहा, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने 20 सितंबर 2023 को आयोजित 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप स्कीम के तहत आने वाली कई फेलोशिप की राशि को रिवाइज और अप्रूव कर दिया है। अब उम्मीदवारों को बढ़ी हुई राशि का फायदा मिलेगा
यहां देखें कितनी बढ़ी है राशि
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF की राशि 2 साल तक के लिए 31 हजार रुपये से बढ़ाकर 37 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है। वहीं, सीनियर रिसर्च फेलोशिप या SRF की राशि 35 हजार रुपये से बढ़ाकर 42 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है।
- सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप की राशि JRF के लिए 31 हजार से बढ़ाकर 37 हजार 2 सालों के लिए प्रति माह कर दी गई है। वहीं, इसी की SRF की राशि 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है।
- डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप में हायर पोस्ट डॉक्टोरल स्कॉलरशिप 54,000 से बढ़ाकर 67,000 रुपये कर दी गई है। बता दें कि पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप की राशि एक साल के लिए 47,000 से बढ़ाकर 58,000 और 2 साल के लिए 49,000 से बढ़ाकर 61,000 कर दी गई है। वहीं, 3 सालों के लिए 54000 से बढ़ाकर 67000 रुपये कर दिए गए हैं।
- पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप फॉर वुमन की राशि 47000 रुपये से 58000 रुपये कर दी है।
-पीडीएफ फॉर एससी,एसटी की राशि 49,000 रुपये से 61000 प्रति महीने से कर दी गई है।
- एस राधाकृष्णन पीडीएफ की राशि 54,000 रुपये से 67000 प्रति महीने कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
आज से छात्रों के लिए शुरू होगा 'अपना चंद्रयान कार्यक्रम', केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे लान्च
Latest Education News