यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने जुलाई-अगस्त 2023 सेशन के लिए ओपेन डिटेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्रामों में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसे लेकर आयोग ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जुलाई-अगस्त 2023 सेशन में एडमिशन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2023 तक कर दी गई है। साथ ही छात्रों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन अवश्य कर लें।
क्या कहा गया नोटिफिकेशन?
UGC की ऑफिशियल नोटिफेकशन में कहा गया, "यूजीसी ने जुलाई-अगस्त 2023 सेशन के लिए ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्रामों की पेशकश करने वाले हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में एडमिशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर से 20 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया है।" साथ ही संस्थानों को 5 नवंबर, 2023 तक यूजीसी डीईबी पोर्टल पर छात्रों के एडमिशन की डिटेल अपलोड करने के लिए भी कहा गया है। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि, जो संस्थान तय डेट तक डिटेल जमा नहीं कर पाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छात्र इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
जो छात्र आवेदन करने वाले हैं वे एचईआई की स्थिति सुनिश्चित करें। इसके लिए एचईआई वेबसाइट पर डिटेल देख सकते हैं।
फिर बैन HEIs के डिटेल को चेक करें।
डिग्री के स्पेशिफिकेशन पर यूजीसी नोटिफिकेशन का पालन करें।
कोर्स से संबंधित सिलेबस चेक करें।
बता दें कि एडमिशन एचईआई द्वारा यूजी स्पेशिफिकेशन के मुताबिक आयोजित किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें:
NTPC में इंजीनियरों के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निकली कई पदों पर वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई भी फीस
Latest Education News