A
Hindi News एजुकेशन CUET UG 2024 को लेकर UGC चीफ का आया बयान, जानें क्या कहा

CUET UG 2024 को लेकर UGC चीफ का आया बयान, जानें क्या कहा

CUET UG 2024: जिन कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी इधर ध्यान दें। UGC चीफ ने इस साल होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है।

UGC चीफ एम. जगदीश कुमार - India TV Hindi Image Source : FILE UGC चीफ एम. जगदीश कुमार

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के लिए जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा सकती है। इस संबंध में UGC चीफ ने एक्स पर एक पोस्ट किया। UGC चीफ के पोस्ट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 5 मई या उससे पहले सीयूईटी-यूजी के लिए परीक्षा शहर की जानकारी घोषित करने की संभावना है। उन्होंनें पोस्ट में आगे लिखा कि एनटीए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना मई 2024 के दूसरे वीक में शुरू होगा।

CUET UG 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in से परीक्षा शहर सूची को डाउनलोड कर सकेंगे। 

CUET UG 2024: एडमिट कार्ड को कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद CUET UG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • फिर आपका CUET UG 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद CUET UG एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

कब शुरू हो रही परीक्षा 

बता दें कि नेशनल  टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 15 से लेकर 31 मई 2024 तक 380 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा आयोजित करेगी, जिसमें भारत के बाहर 26 शहर शामिल होंगे। परीक्षा में प्राप्त सीयूईटी यूजी 2024 अंकों का उपयोग लगभग 250 विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कौन सा है भारत का सबसे छोटा जिला?
UPSC CAPF Exam 2023: इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब से हो रहे शुरू; देखें पूरी डिटेल
 

 

 

Latest Education News