A
Hindi News एजुकेशन त्रिपुरा सरकार 15 हजार से अधिक छात्रों को देगी स्मार्ट फोन

त्रिपुरा सरकार 15 हजार से अधिक छात्रों को देगी स्मार्ट फोन

त्रिपुरा सरकार ने 15000 से अधिक स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योगाजुग योजना के तहत 22 सरकारी डिग्री कॉलेज और दो विश्वविद्यालयों सहित 40 शैक्षणिक संस्थानों के 15,000 से अधिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चुना जाएगा

<p>tripura sarkar</p>- India TV Hindi Image Source : FILE tripura sarkar

त्रिपुरा सरकार ने 15000 से अधिक स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है।  शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योगाजुग योजना के तहत 22 सरकारी डिग्री कॉलेज और दो विश्वविद्यालयों सहित 40 शैक्षणिक संस्थानों के 15,000 से अधिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चुना जाएगा जिन्हें स्मार्ट फोन खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

नाथ ने बताया कि यह योजना पिछले वर्ष शुरू की गई और अब तक 7274  स्टूडेंट्स को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए धनराशि प्राप्त कर चुके हैं। इस मद में 3.67 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। इस वर्ष इस मद का बजट बढ़ाकर 7.5० करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Latest Education News