A
Hindi News एजुकेशन अमेरिका से पढ़ने के लिए ये हैं टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी मिल गया दाखिला तो बन जाएगी लाइफ

अमेरिका से पढ़ने के लिए ये हैं टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी मिल गया दाखिला तो बन जाएगी लाइफ

अमेरिका से अपनी हायर एजुकेशन की पढ़ाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक शानदार खबर है। आइए इस खबर के अमेरिका की बेस्ट यूनिवर्सिटीज को जानते हैं।

अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi Image Source : PIXABAY अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज (प्रतीकात्मक फोटो)

अगर आपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है और अपनी हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वे अमेरिकी से अपनी हायर एजुकेशन को कंप्लीट करें। लेकिन बहुत कम ही छात्र अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं क्योंकि अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलना कठिन होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं? अगर आप इस सवाल के जवाब से अनभिज्ञ हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इसकी जानकारी देंगे। 

बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की तरफ से वर्ल्ड रेप्यूटेशन रैंकिंग 2025 जारी की जा चुकी है। इस रैंकिंग में 38 देशों के 300 यूनिलर्सिटीज शुमार हैं। आइए अब नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से अमेरिका की 13 प्रतिष्ठित(टॉप) यूनिवर्सिटी को जानते हैं। 

अमेरिका की 13 टॉप यूनिवर्सिटीज

  1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
  2. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  3. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
  4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  5. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech)
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले
  7. येल यूनिवर्सिटी
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया
  10. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय
  11. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  12. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA)
  13. मिशिगन विश्वविद्यालय-एन आर्बर

 जानकारी दे दें कि उक्त सूची में बताई गईं यूनिवर्सिटीज, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार हैं। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में निकली पटवारी भर्ती, 2000 से ज्यादा वैकेंसी; जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता

Latest Education News