A
Hindi News एजुकेशन यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज था अंतिम दिन, 67 जिलों के 1 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हुआ एग्जाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज था अंतिम दिन, 67 जिलों के 1 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हुआ एग्जाम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन का एग्जाम आज संपन्न हो गया है। परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1 हजार से ज्यादा केंद्रों पर कड़े इंतजामों के बीच आयोजित की गई।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- India TV Hindi Image Source : FILE यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

समूचे उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चल रही परीक्षा के अंतिम दिन का एग्जाम भी आज संपन्न हो गया। भर्ती परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों के 1154 केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कड़े व पुख्ता इंतजामों के बीच किया गया। परीक्षा को पांच दिनों (23,24,25, 30 और 31 अगस्त 2024) में आयोजित किया गया। पांचों दिन परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया। पहली शिफ्ट सबुह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक। 

सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हुई परीक्षा 

इस बार परीक्षा को नकलप्रूफ के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। इन प्रबंधों को आप नीचे दिएस गए बिंदुओं से समझ सकते हैं। 

  • इस बार कंट्रोल रूम बनाए गए थे जहां से बराबर मॉनिटरिंग की गई।  
  • इस बार ड्रोन से भी निगरानी की गई। 
  • परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थाी की कड़ी चेकिंग की गई। 
  • परीक्षा हॉल में जाने से पहले कैंडिडेट्स की अंगूठी, चेन  बाहर रखवाईं।
  • जो लोग कलावा या राखी बांधे है उन सभी के कलावे काटे गए।   
  • कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर चमकीला पेन ले जाना भी बैन। 
  • हर एग्जाम सेंटर के आस-पास जैमर लगाए। 
  • हर कैंडिडेट का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन। 
  • हर एग्जाम सेंटर की CCTV से निगरानी की गई। 
  • 134 नोडल ऑफसर्स और 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से थे बैन।

जानकारी दे दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा को पहले इसी साल फरवरी के माह में आयोजित किया गया था लेकिन पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद परीक्षा का दोबारा आयोजन किया गया। परीक्षा पांच दिन और 10 पालियों में आयोजित की गई। अब तक 22 लोग गिरफ्तार किए गए और 59 FIR दर्ज की गईं। इसके अलावा 412 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े जा चुके हैं। इस परीक्षा को 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गया है। 

 

Latest Education News