पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन आज, यहां जानें अब आगे क्या
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो आज उसकी लास्ट डेट है। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं तुरंत कर लें।
इंटर्नशिप करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर अभी तक आप आवेदन नहीं कर सके हैं तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। जानकारी दे दें कि इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए 130 से भी अधिक कंपनियों ने 50 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर किए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं जैसे कि एक सेशन में अधिकतम 5 इंटर्नशिप के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, इनका सेलेक्शन उनके पसंदीदा स्थान, रोल, एरिया और योग्यता के आधार पर हो सकता है। इंटर्नशिप की अवधि एक साल रहेगी।
कौन पात्र व कौन अपात्र?
ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे युवा भी इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य हैं।
21-24 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे युवा योग्य हैं जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं हैं।
जिस अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है वे योग्य नहीं होंगे।
यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा योग्य नहीं होगा।
IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन नहीं कर पाएंगे।
सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा भी आवेदन नहीं कर सकते।
इसके अलावा, किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग ले रहे युवा भी इसके लिए पात्र नहीं हैं।
PM Internship Scheme Application Direct Link
कितना मिलेगा स्टाईपेंड?
चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देगी। इसके अलावा, उम्मीदवार को एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।
आगे क्या होगा?
लास्ट डेट पूरा होने के बाद 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी। फिर 8 नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि 2 दिसंबर से चुने गए युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।
PM Internship Scheme 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और सबमिट करें।
अंत में भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते इस राज्य में भी बंद किए गए आज स्कूल, राज्य सरकार ने लिया है फैसला
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 1500 पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 85 हजार तक सैलरी