A
Hindi News एजुकेशन UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को अब इस राज्य में मिलेंगे एक लाख रुपये, जानिए क्या है एलिजिबिलिटी

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को अब इस राज्य में मिलेंगे एक लाख रुपये, जानिए क्या है एलिजिबिलिटी

चुनिंदा कैंडिडेट्स ही UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर पाते हैं। हालांकि, इसकी प्रीलिम्स परीक्षा पास करना भी आसान नहीं है। ऐसे में होसला बढ़ाने के लिए UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब इस राज्य में एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

तेलंगाना में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को एक लाख रुपये मिलेंगे- India TV Hindi Image Source : FILE तेलंगाना में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को एक लाख रुपये मिलेंगे

UPSC क्रैक करना या उत्तीर्ण करना कोई हंसी मजाक नहीं बल्कि घोर परिश्रम है, जिसके उपरांत ही चुनिंदा छात्र सफलता का परचम लहरा पाते हैं। इसकी प्रीलिम्स परीक्षा पास करना भी कोई आसान काम नहीं है, बहुत मेहनत करने के बाद ही कुछ कैंडिडेट्स इस पड़ाव को पार कर पाते हैं। कई प्रदेश में इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे ही एक पहल तेलंगाना में राज्य सरकार की तरफ से की गई है। तेलंगाना सरकार की तरफ एक योजना शुरू की गई है, जिसके तहत यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

क्या है योजना 

बता दें कि हाल में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे उन सभी को एक 1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस अनोखी पहल का उद्देश्य कैंडिडेट्स को हौसला और प्रोत्साहन देना है। 

योजना के लाभ के लिए कुछ शर्तें

हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। अगर आप इन शर्तों पर खरे उतरते हैं तो ही आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे। आप नीचे शर्तों को बिंदुओं के माध्यम से देख सकते हैं। 

  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा। 
  • इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से होगी।
  • इस योजना का लाभ उम्मीदवार यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रयास में केवल एक बार ले सकेंगे। 

ये भी पढ़ें-  क्या बदल जाएगा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का पैटर्न? शिक्षा मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट; जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन, इंदौर में 13 संस्थान किए गए सील

 

Latest Education News