आज राष्ट्रीय इंजीनियरिंग दिवस (National Engineers Day 2023) है। इस दिन हमारे देश के महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन होता है। इनके सम्मान में जन्मदिन के दिन नेशनल इंजीनियरिंग डे मनाया जाता है। इसी खास मौके पर हम आज छात्रों को देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि छात्र अक्सर अपने करियर को लेकर चिंतित रहते हैं कि किस कॉलेज से इंजीनियरिंग करे कि कभी पीछे मुड़कर न देखना पड़े। इसके लिए वो कई लोगों से सलाह मशविरा करते हैं। कभी-कभी ये मशविरा काम की होती और कभी-कभी ये गलत निकल जाती है। इसलिए आज हम छात्रों के लिए देश के टॉप कॉलेज बताने जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की थी रैंकिंग
जानकारी दे दें कि हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने NIRF 2023 की रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम दिए गए हैं। जानकारी दे दें कि NIRF रैंकिंग NBA (National Board of Accreditation) जारी करता है। बता दें कि टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार भी IIT मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया है। ये जान लें कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेना आसान नहीं होता, यहां जेईई मेंस और जेईई एडवांस में अच्छे स्कोर लाने पड़ते हैं। अगर छात्र इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं तो यहां दिए गए कॉलेज के नाम देखकर एडमिशन ले सकते हैं।
यहां देखें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट
- IIT मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
- IIT दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
- IIT बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)
- IIT कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
- IIT रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
- IIT खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)
- IIT गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati)
- IIT हैदराबाद (Indian Institute of Technology Hyderabad)
- NIT त्रिची (National Institute of Technology Tiruchirappalli)
- जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University, Kolkata)
ये भी पढ़ें:
12वीं पास के लिए UPSSSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 20 हजार से ज्यादा सैलरी
Latest Education News