कभी न कभी तो आपने भी कहीं न कहीं तो ये जरूर सुना होगा कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़-लिख कर डॉक्टर या इंजीनियर बन जाए। हमारे देश में डॉक्टर बनना थोड़ा कठिन काम होता है। डॉक्टर बनने के लिए आपको NEET एग्जाम देना पड़ता है, जो बेहद कठिन एग्जाम्स में से एक है। साथ ही इसमें एक अड़चन यह भी है कि हमारे देश में मेडिकल कॉलेज की फीस लाखों में हैं। अगर आप पढ़ने लिखने में काफी तेज हैं तो ये एग्जाम क्वालीफाई कर पाएंगे। अगर किस्मत सही रही तो आपको एक बढ़िया मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। अगर आपको पैसे की तंगी रही तो ये मौका हाथ से निकल सकता है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज की फीस काफी मंहगी होती है।
लाखों में होती है मेडिकल कॉलेजों की फीस
हर साल लाखों बच्चे डाक्टर बनने का सपना लेकर नीट एग्जाम देते हैं। इनमें से कुछ ही सेलेक्ट हो पाते हैं। सेलेक्ट हो गए तो पैसे की अड़चन आ जाती है क्योंकि मेडिकल कॉलेज की फीस लाखों में होती है जो हर कोई अफोर्ड नीहं कर पाता है। यह सबसे अधिक मांग वाला करियर है। भारत में हर साल 11 लाख से अधिक छात्र NEET के जरिए 56,000 सीटों पर एडमिशन के लिए मैदान में उतरते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताने वाले हैं जो सस्ते में एमबीबीएस का कोर्स उपलब्ध कराते हैं।
बता दें कि देश में कुछ ही सरकारी कॉलेजों में ही रियायती दर पर एमबीबीएस की पढ़ाई होती है। दूसरी ओर निजी कॉलेज की फीस बहुत अधिक होती है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस ही वहां एडमिशन के लिए लाइन में खड़े छात्रों की तादाद आधी कर देती है। आइए जानते हैं भारत के वे सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों की जो कम फीस में एमबीबीएस का कोर्स कराते हैं।
भारत में सस्ते मेडिकल कॉलेज
01- आरजी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता (कुल 5 साल की फीस 66,520 रुपए है।)
02- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर (MBBS की कुल 5 साल की फीस 72,670 रुपए है।)
03- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (5 साल की फीस 1 लाख 12,750 है।)
04- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली (करीब 11 हजार रुपये)
05- ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई (5 साल की फीस 5.7 लाख रुपये है)
06- एम्स - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (पहले साल की फीस 1,628 रुपए)
07- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे (कुल 5 साल की MBBS की फीस 387,500 है)
08- आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (पहले साल की फीस लगभग ₹13000)
09- एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर (कुल 5 साल की MBBS की फीस 387,500 है)
10- टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई (यहां एमबीबीएस की फीस 444,000 है)
इसे भी पढ़ें-
KVS Class 1 Admission 2023: आज से शुरू हो रहे केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसें करना है अप्लाई
संसदीय समिति ने सिविल सर्विस के सेलेक्शन प्रोसेस की अवधि कम करने की उठाई मांग, जानें और क्या दी सलाह
Latest Education News