A
Hindi News एजुकेशन 'कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बनते जा रहे', दिल्ली कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी; सरकार से मांगे जवाब

'कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बनते जा रहे', दिल्ली कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी; सरकार से मांगे जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के बाद आज केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी को शो-कॉज नोटिस भेजा है।

सुप्रीम कोर्ट ने...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी को भेजा नोटिस

दिल्ली के राजिंदर नगर के कोचिंग के UPSC के स्टूडेंट्स की मौत के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा को लेकर स्वतः संज्ञान लिया है, इसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार व एमसीडी को शो-कॉज नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थानों में हाल ही में हुई घटनाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की, इसके बाद कोचिंग सेंटरों में सेफ्टी को लेकर सरकार को नोटिस भेजा।

पूछे ये अहम सवाल

हाल ही हुए हादसे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानदंडों से संबंधित मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोचिंग सेंटर बच्चों के जिंदगी से खेल रहे हैं। कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और एमसीडी को नोटिस जारी कर पूछा कि कोचिंग सेंटरों मे क्या सेफ्टी के नियम लागू किए गए है? मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को इस मामले मे कोर्ट की सहायता करने को कहा है।

क्या था मामला?

बीते 27 जुलाई को दिल्ली के राजिंदर नगर के एक कोचिंग में जलजमाव की वजह से 3 यूपीएससी छात्रों की मौत हो गई थी। जिसके बाद एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए करीबन 21 कोचिंग संस्थान सील कर दिए हैं। साथ ही कोचिंग संचालक समेत 5 लोगों पर कार्रवाई भी की थी। जिसको लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई है। इसके बाद भी छात्रों को गुस्सा शांत नहीं हुआ है, वे लगातार अपनी कुछ मांगो को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। वहीं, इस मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें:

इंडिया पोस्ट ऑफिस में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, होनी है 44228 पदों पर भर्ती

 

Latest Education News