Summer Vacation: देश में गर्मी का पारा चढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में स्कूलों को 18 जून तक बंद कर दिया गया है। इसके लिए पटना DM की तरफ से आदेश जारी किया गया। आदेशे में कहा गया है कि बिहार में प्रचंड हीट वेव के कारण 12 जून से 18 जून तक कक्षा 12 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित की गई हैं।
झारखंड में भी बंद हुए स्कूल
इसके अलावा झारखंड में भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 12 जून से 14 जून तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस विकरालरूपी गर्मी के प्रकोप और इसके कारण चल रही लू को ध्यान में रखते हुए अवकाश को बढ़ाने का फैसला किया गया। इस संबंध में सचिव के. रवि कुमार ने आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, ‘प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने एवं चल लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय 12 जून दिन सोमवार से 14 जून दिन बुधवार तक बंद रहेंगे।’
यूपी में 11 दिनों के लिए बढ़ाई गर्मी की छुट्टियां
आपको बता दें कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश में पहले ही छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान हो चुका है। इस भीषण गर्मी के चलते यूपी में सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को 11 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब स्कूलों को 27 जून को खोला जाएगा। बता दें कि पहले यूपी में स्कूल 15 जून को खोले जाने थे, लेकिन भयंकर हीटवेव को देखते हुए छुट्टियों को 26 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, आदेश मे यह भी कहा गया है कि आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूल को एक दिन के लिए खोला जाए।
ये भी पढ़ें: Summer Vacation: यूपी में गर्मी की मार इतनी कि बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियां, अब इस डेट तक रहंगे बंद विद्यालय
Latest Education News