A
Hindi News एजुकेशन बिहार में बढ़ा दी गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल; टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी

बिहार में बढ़ा दी गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल; टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी

बिहार में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर टीचर्स को भी छुट्टी दे दी है।

School closed- India TV Hindi Image Source : FILE School closed

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। बिहार में भीषण गर्मी के बीच राज्य शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया।

बच्चों के हितों को देखते हुए लिया गया फैसला

बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग की तरफ से 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। इस कारण बच्चों के हितों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश में आगे कहा गया है, "राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति और आईएमडी द्वारा जारी की गई चेतावनी को देखते हुए विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 11 जून से 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया है।" चूंकि स्कूल बंद रहेंगे, इसलिए शिक्षकों के लिए भी 15 जून तक छुट्टियां घोषित की जाएंगी।" आईएमडी ने कहा कि राज्य में अगले 3 से 4 दिनों तक "भीषण गर्मी" की स्थिति बनी रहेगी और 14 जून तक उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आईएमडी के पटना सेंटर ने भी अपने एक बयान में कहा, "14 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों में भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है। चूंकि लंबे समय तक धूप में रहने से गर्मी से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं, ऐसे में लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।" 

जानकारी दे दें कि सोमवार को 9 जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। बक्सर और भोजपुर में सबसे अधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, अन्य जगह जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, उनमें बक्सर अरवल (45.7), डेहरी (45.6), औरंगाबाद और बिक्रमगंज (45.5 डिग्री प्रत्येक), गया (45.1 डिग्री) और नवादा (44.9 डिग्री) शामिल हैं।

ये भी पढे़ं:

1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में फंसे पप्पू यादव, सांसद पर दर्ज हुआ FIR
जन सुराज को राजनीतिक दल बनाने का हुआ ऐलान, प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बताया 'प्लान'

Latest Education News