SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? कितनी मिलेगी सैलरी, कल खत्म हो रहे आवेदन
अगर आप भी एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल समाप्त कर दिया जाएगा।
SSC JHT, SHT Recruitment 2024: एसएससी जेएचटची, एसएचटी भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है। जिन उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटची, एसएचटी भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें। स्टाफ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से कल यानी 25 अगस्त 2024 को इसके लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा।
जानकारी दे दें कि पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद, एसएससी 26 अगस्त को रात 11 बजे ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की विंडो बंद कर देगा। इसके लिए आवेदन सुधार विंडो 4 सितंबर से 5 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में करेक्शन करना हो वे सभी इस दौरान संशोधन कर सकेंगे।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार लगभग 312 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
SSC JHT के लिए क्या है एज एलिजिबिलिटी
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार मिनिमम एज 18 वर्ष और मेक्सिमम एज 30 वर्ष है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
SSC JHT: सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी
केंद्रीय सचिवालय में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ)राजभाषा सेवा (सीएसओएलएस): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
बी सशस्त्र बलों में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) मुख्यालय (एएफएचक्यू): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
सी विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ)/जूनियर अनुवादक (जेटी): स्तर-6 (35400- 112400 रुपये)
डी विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी)/वरिष्ठ अनुवादक (एसटी): स्तर-7(रु.44900- 142400 रुपये)
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर, अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2024 पर क्लिक करें।
अब लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसका बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें- UP Police Constable Salary: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी? जानें