A
Hindi News एजुकेशन SSC JE 2024 टियर 2 की आंसर-की के खिलाफ करना है आॉब्जेक्शन? जान लें कितना देना होगा शुल्क

SSC JE 2024 टियर 2 की आंसर-की के खिलाफ करना है आॉब्जेक्शन? जान लें कितना देना होगा शुल्क

अगर आप भी एसएससी जेई टियर 2 की परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि एसएससी जेई टियर 2 की परीक्षा की आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने के लिए कितना शुल्क देना होगा?

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

जो उम्मीदवार एसएससी जेई टियर 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी के लिए एक खबर है। कर्मचारी चयन समिति (एसएससी) ने की तरफ से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 (पेपर -2) की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से एसएससी जेई अनंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार टियर 2 उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। एसएससी जेई उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो 14 नवंबर, 2024 तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को एसएससी जेई टियर 2 उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

कितना देना होगा शुल्क 

एससी जेई टियर 2 आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आपत्ति शुल्क क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। परीक्षा प्राधिकरण प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद SSC JE टियर 2 फाइनल आंसर की जारी करेगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "अस्थायी उत्तर कुंजी के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो, 11.11.2024 (रात 08:00 बजे) से 14.11.2024 (रात 08:00 बजे) तक प्रति प्रश्न/उत्तर 100/- (केवल एक सौ रुपये) का भुगतान करके ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है। 14.11.2024 को रात 08:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।"

एसएससी जेई टियर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का उद्देश्य विभाग में कुल 1,765 जूनियर इंजीनियर रिक्तियों को भरना है।

ये भी पढ़ें- 

कितने पढ़े लिखे हैं भारत के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना? 

उत्तराखंड में एक लेक्चरर की सैलरी कितनी होती है? इतने पदों पर होनी है भर्ती
 

 

 

Latest Education News