SSC ने लॉन्च कर दी नई वेबसाइट, जानें कैसे करना होगा अब रजिस्ट्रेशन व अन्य डिटेल
एसएसएसी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। SSC ने छात्रों के लिए नई वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने एक नई एसएससी वेबसाइट लॉन्च की है। ये वेबसाइट 17 फरवरी, 2024 को लॉन्च की गई थी। मौजूदा वेबसाइट भी नई वेबसाइट के लिंक के माध्यम से एक्सेस की जाती रहेगी। नई वेबसाइट को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक की जा सकती है। नई वेबसाइट के लॉन्च के साथ, आयोग ने सभी उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in/ पर नए सिरे से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने की सलाह दी है, जैसा कि पहले ओटीआर पर किया जाता था। आयोग की वेबसाइट का पुराना संस्करण, यानी, https://ssc.nic.in/, शून्य और अमान्य है।
कैसे करना है अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन
नए रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले एसएससी की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें फिर रजिस्टर नाउ का विकल्प उपलब्ध होगा।
फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा और डिटेल भरने के बाद जारी रखें लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब मोबाइल और ईमेल ओटीपी के वेरीफिकेशन के बाद, सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, दिए गए 'पर्सनल डिटेल' सेव हो जाएंगे।
इसके बाद अन्य डिटेल भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
अब एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें।
पहली बार लॉगिन करने पर, उपयोगकर्ताओं को अपना पासवर्ड बदलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
फिर पासवर्ड बदलें और दोबारा लॉगिन करें।
अन्य जानकारी
जानकारी दे दें कि भविष्य की परीक्षाओं के लिए सभी आवेदन केवल नई वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने होंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 3.33 लाख छात्रों ने छोड़े एग्जाम, चीटिंग करते हुए 5 गिरफ्तार
UP Sarkari School: बढ़ा दी गई यूपी के स्कूलों की वार्षिक परीक्षा की तारीख, अब इस दिन से होंगी शुरू