A
Hindi News एजुकेशन Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका, 7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका, 7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती; इतनी मिलेगी सैलरी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव) पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बीते कल से शुरू कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस में निकली कांस्टबल पद पर भर्ती - India TV Hindi Image Source : FILE दिल्ली पुलिस में निकली कांस्टबल पद पर भर्ती

Sarkari Naukri: पुलिस में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल(एग्जीक्यूटिव) पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

लास्ट डेट 
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2023 तक अपने आवेदनों में करेक्शन कर सकेंगे। इस परीक्षा को सीबीटी मोड(कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में आयोजित कराया जाएगा। CBT मोड परीक्षाा दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है।

वैकेंसी डिटेल और एज लिमिट 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7547 पदों पर योग्य उम्मीदावरों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • कांस्टेबल(मेल)- 5056 पद 
  • कांस्टेबल (फीमेल)- 2491 पद  

 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावरों की आयु 18 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए। 
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कितनी मिलेगी सैलरी
पे स्केल- लेवल 3 - (21700 से लेकर 69100)

शैक्षिक योग्यता और आवेदन शुल्क 

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करनेव वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदनव करने वाले एससी, एसटी, एक्स सर्विसमेन वर्ग के उम्मीदारों को छोड़कर सभी को 100 रुपये के रूप में आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमेन आवेदकों को आवदेन शुल्क से छूट दी गई है। 
  • इन विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, " दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना" पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें: NEET SS 2023 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, अब इन तारीखों को होगा एग्जाम

 

Latest Education News