A
Hindi News एजुकेशन SSC CPO पेपर II के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब है एग्जाम

SSC CPO पेपर II के लिए परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब है एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2024 पेपर II के लिए तिथि को जारी कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

SSC CPO पेपर II में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2024 पेपर II के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा तिथि को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट्स शामिल होंगे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर  एग्जाम डेट को चेक कर सकते हैं। 

जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली पुलिस और CAPF के लिए SSC सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 8 मार्च, 2025 को होगी। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

कैसे करें चेक

नीचे बताए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर 'इंपोर्टंट नोटिस: शेड्यूल ऑफ एग्जामिनेशन' वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने शेड्यूल खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक

SSC CPO paper 2 में शामिल होने के लिए कौन एलिजिबिल?

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार SSC CPO पेपर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। PET और PST 14 से 25 अक्टूबर, 2024 के बीच आयोजित किए गए थे।

यह भर्ती अभियान दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 4,137 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन पेपर 1 (CBT), पेपर 2 (PET/PST), पेपर 3 और पेपर 4 (DME) में उम्मीदवार के समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बिहार में इस जिले के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाए उर्दू, जारी हुआ आदेश

नए साल 2025 में होंगी ये बड़ी भर्ती परीक्षाएं, देख लें यहां पूरी लिस्ट

Latest Education News