A
Hindi News एजुकेशन SSC CGL टियर 1 परीक्षा आज से शुरू, जानें एग्जाम हॉल में किन वस्तुओं पर है प्रतिबंध

SSC CGL टियर 1 परीक्षा आज से शुरू, जानें एग्जाम हॉल में किन वस्तुओं पर है प्रतिबंध

एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा 2024 आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवार नीचे खबर में जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।

SSC CGL टियर 1 परीक्षा आज से हो रही शुरू- India TV Hindi Image Source : PIXABAY SSC CGL टियर 1 परीक्षा आज से हो रही शुरू

SSC CGL Tier 1 exam: कर्मचारी चयन आयोग आज यानी 9 सितंबर से एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा 2024 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार, आयोग प्रत्येक दिन चार शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे सभी नीचे दी गई जरूरी गाइडलाइंस पर नजर डाल सकते हैं। 

जरूरी गाइडलाइंस

  • आखिरी समय में किसी भी देरी से बचने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा केंद्र पर कम से कम 60 मिनट पहले पहुंचें।
  • परीक्षा केंद्र पर अपने SSC CGL एडमिट कार्ड 2024 को ले जाना बिलकुल भी न भूलें, इसके बिना, आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • एडमिट कार्ड के साथ कम से कम दो हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीरें और एक मूल, वैध पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट लेकर आएं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ये दस्तावेज़ अनिवार्य हैं। 
  • यदि आपकी फोटो आईडी में आपकी जन्मतिथि नहीं दिखाई देती है, तो आपको अपने कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र आदि जैसे अतिरिक्त दस्तावेज़ लाने होंगे।

क्या है प्रतिबंधित?

परीक्षा हॉल के अंदर, उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्टवॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। ये आइटम प्रतिबंधित हैं, और इनमें से किसी के पास होने पर अयोग्यता हो सकती है।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में चार खंड शामिल हैं: सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ। प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होता है, जिससे कुल 100 प्रश्न और 200 अंक बनते हैं। उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए एक घंटे का समय होता है, और सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में आगे बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Indian Navy में निकली सेलर भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? क्या है प्रोसेस; जानें
आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं दीपिका पादुकोण?
 

 

 

Latest Education News