A
Hindi News एजुकेशन SSC CGL 2024: नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी; रजिस्ट्रेशन शुरू

SSC CGL 2024: नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी; रजिस्ट्रेशन शुरू

SSC CGL 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CGL 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी- India TV Hindi Image Source : PEXELS SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी

SSC CGL 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन की लास्ट डेट 

नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। 

कितने पदों पर होगी भर्ती 

जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 17127 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षणिक योग्यता:

  • जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, 12वीं कक्षा के स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ; या डिग्री स्तर पर सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सांख्यिकी के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में अनुसंधान सहायक और अन्य पद: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री।

आयु सीमा: 

उम्मीदवार की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।

कैसे करें आवेदन ?

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पर खुद को रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें
  • फिर दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। 
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। 

ये भी पढ़ें- आखिर सोनाक्षी सिन्हा कितनी पढ़ी लिखी हैं?
इस दिशा में जा रही NEET और NET एग्जाम पेपर लीक मामले में CBI की जांच, हो सकते हैं बड़े खुलासे
UGC NET मामले में बड़ा खुलासा, डार्क नेट पर बेचा जा रहा था पेपर; जब्त किए 9 फोन से डेटा डिलीट
 

 

 

 

Latest Education News