A
Hindi News एजुकेशन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं PG? जानिए पढ़ने के लिए कितनी चुकानी होगी रकम

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं PG? जानिए पढ़ने के लिए कितनी चुकानी होगी रकम

अगर आप भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से PG कोर्स करना चाहते हैं तो पहले ये जान लीजिए कि यहां पढ़ने के लिए आपको कुल कितने रुपए खर्च करने होंगे।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

विदेश में पढ़ने का सपना अधिकतर भारतीय छात्रों का होता है। लेकिन कई लोग अपने आर्थिक स्थिति की वजह से नहीं जा पाते हैं। ऐसे में उनका ये सपना बस इसलिए पूरा नहीं हो पाता क्योंकि उनकी पढ़ाई के लिए उन्हें और उनके परिवार को बहुत ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है। लेकिन अगर आप सही तरीके से फ़ाइनेंशियल प्लानिंग के साथ विदेश में पढ़ाई करने के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी शिक्षा के लिए कितने पैसे की जरूरत होगी। यह पता करना होगा। इसके बाद छात्र अपनी शिक्षा पर आने वाले खर्च को सही योजना के साथ जुटा सकते हैं।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी छात्रों की पहली पसंद

विदेश में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी है। इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर में स्थित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटिज़ में से एक है। साथ ही ये सबसे पुराना विश्वविद्यालय भी है। 1209 में स्थापित, कैम्ब्रिज दुनिया का चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के 333,629 से ज़्यादा पूर्व छात्र विभिन्न देशों के टॉप प्रोफाइल जॉब पर कार्यरत हैं। जिनमें से काफी संख्या में U.K, USA, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, China, France, हांगकांग, सिंगापुर, भारत, स्विटज़रलैंड और इटली में हैं।

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीजी कोर्स पूरा करने में कितना खर्च आता है? 

इस विश्वविद्यालय में कितनी फीस लगेगी ये छात्र द्वारा लिए गए कोर्स पर निर्भर करता है। कॉलेज द्वारा टर्म की शुरुआत में या उससे ठीक पहले फीस ली जाती है, साथ ही कॉलेज से संबंधित रहने की लागत (जैसे कि हॉस्टल फीस, मेस चार्ज आदि) भी ली जाती है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कम्पोजिशन फीस (UCF) या ट्यूशन फीस के साथ-साथ कॉलेज सुविधाओं के लिए भी फीस चुकानी पड़ती है। 

कुछ प्रमुख विषयों की कोर्स फीस देखें:

Course Home Overseas
PhD in Biochemistry £ 10,356 (करीब 11 लाख 30 हजार रुपए) £ 39,336 (करीब 42 लाख 90 हजार रुपए)
Master of Business Administration £ 74,000 (करीब 80 लाख 70 हजार रुपए) £ 74,000 (करीब 80 लाख 70 हजार रुपए)
PhD in Computer Science £ 10,356 (करीब 11 लाख 30 हजार रुपए) £ 39,336 (करीब 42 लाख 90 हजार रुपए)
MPhil in Economics £ 26,658 (करीब 30 लाख रुपए) £ 40,098 (करीब 43 लाख 73 हजार रुपए)
PhD in Management Studies £ 10,356 (करीब 11 लाख 30 हजार रुपए) £ 39,336 (करीब 42 लाख 90 हजार रुपए)

सभी विषयों की विस्तृत पाठ्यक्रम फीस यहां देखें

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के अनुसार एक छात्र का एक महिने में कुल खर्च कितना आएगा

Expense Category Estimated Monthly Cost
Food £285 (करीब 31 हजार रुपए)
Accommodation £855 (करीब 93 हजार रुपए)
Personal items £160 (करीब साढ़े 17 हजार रुपए)
Social activities £150 (करीब साढ़े 16 हजार रुपए)
Study costs £30 (3200 रुपए)
Miscellaneous £105 (करीब साढ़े 11 हजार रुपए)
Total £1,585 (करीब 1 लाख 73 हजार रुपए)

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में रहने के खर्च में खाना, रहना, पर्सनल चीजें, स्टडी कॉस्ट और अन्य चीजें शामिल हैं। यदि किसी छात्र के साथ उसके माता-पिता भी आते हैं तो विश्वविद्यालय सुझाव देता है कि साथ आने वाले लोगों के लिए उपरोक्त अनुमान का लगभग 50% और साथ आने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 30% का ज्यादा कर्च आएगा। ऊपर दिए गए आँकड़ों में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए यात्रा लागत, वीज़ा लागत या स्वास्थ्य लागत शामिल नहीं हैं। छात्रों को इन लागतों के लिए अलग से बजट बनाना होगा।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

ये भी पढ़ें:

IIM अहमदाबाद का जलवा, 100% प्लेसमेंट हुआ दर्ज, नौकरियों की हुई बौछार

UPSC ने आवेदन प्रक्रिया में किए ये बड़े बदलाव, केंद्रीय मंत्री ने संसद में दी जानकारी

Latest Education News