दिल्ली एनसीआर में इन दिनों एयर पॉल्यूशन का लेवल काफी बढ़ गया है। आज दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी। साथ ही यूनिवर्सिटीज व कॉलेज में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल हैं कि आखिर कब तक बच्चों को घरों में रहना होगा?
दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल?
जैसा की आप जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन का लेवल देखते हुए ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। इसके बाद से ही कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सारे स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कक्षा 10वीं और 12वीं में भी छुट्टी घोषित कर दी गई। यही नहीं जामिया, जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी एक्यूआई को देखते हुए फिजिकल क्लासेस बंद कर दिए और 23 नवंबर तक आनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश जारी कर दिए। ऐसे में पैरेंट्स की चिंता को देखते हुए जानकारी दे दें कि दिल्ली सरकार के अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं, यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में 23 नवंबर के बाद फिजिकल क्लास शुरू होने की संभावना है।
गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ में कब खुलेंगे स्कूल
पॉल्यूशन के कारण नोएडा में प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 23 नवंबर तक बंद कर दिए गए। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं, गाजियाबाद में नोएडा की तर्ज पर पहली बार कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया। साथ ही कहा गया कि अगले आदेश तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाई जाएंगे। इसी तरह मेरठ के डीएम ने भी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी। ऐसे में इन जिलों में स्कूल अगले आदेश के बाद ही खुलेंगे।
ये भी पढ़ें:
कब आएंगे DUSU चुनाव के रिजल्ट? यूनिवर्सिटी के अब खुद बताई तारीख
कब आएंगे CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
Latest Education News