A
Hindi News एजुकेशन Winter Holidays: हरियाणा में इस क्लास तक की फिर बढ़ी स्कूली छुट्टियां, जानिए कब खुलेंगे विद्यालय

Winter Holidays: हरियाणा में इस क्लास तक की फिर बढ़ी स्कूली छुट्टियां, जानिए कब खुलेंगे विद्यालय

कड़ाके की पड़ रही सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए हरियाणा में स्कलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक ऑर्डर जारी किया गया है।

हरियाणा में पांचवी क्लास तक की बढ़ीं स्कूली छुट्टियां - India TV Hindi Image Source : PEXELS हरियाणा में पांचवी क्लास तक की बढ़ीं स्कूली छुट्टियां

Winter Holidays: भीषण ठंड के चलते हरियाण में स्कलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक ऑर्डर जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक हरियाण में पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक सभी स्कूलों की छुट्टियों को अब 27 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा में अब पांचवी तक की की कक्षाएं 27 जनवरी के बाद से खुलेंगी। यह

'टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ जाएगा स्कूल'

आदेश के अनुसार स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए लिया गया है। जानकारी दे दें कि आदेश में यह भी कहा गया है कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ हमेशा की तरह स्कूल जाएंगे। बता दें कि हरियाणा में मंगलवार को 22 दिन के अवकाश के बाद स्कूल खुले थे, लेकिन ठंड के प्रकोप को देखत हुए छुट्टियों को एक्सटेंड कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, इंजीनियरिंग की कर रहा था तैयारी
Republic Day 2024: इस साल हम कौन सा गणतंत्र दिवस मनाएंगे, 74वां या 75वां?
 

 

 

Latest Education News