A
Hindi News एजुकेशन दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, कुछ बच्चों के लिए लगेगी एक्सट्रा क्लास

दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन का हुआ ऐलान, कुछ बच्चों के लिए लगेगी एक्सट्रा क्लास

दिल्ली के स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है। स्कूलों में जनवरी से बच्चों की छुट्टियां शुरू होंगी। इस दौरान कुछ बच्चों के लिए स्पेशल क्लासेस भी चलाई जाएंगी।

विंटर वेकेशन- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA विंटर वेकेशन

दिल्ली के स्कूलों में जल्द विंटर वेकेशन शुरू हो जाएगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीख जारी की है। जिसके मुताबिक, दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन के तहत छुट्टी रहेगी। साथ ही छात्रों को उनके एकेडमिक परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद करने के लिए निदेशालय ने दिल्ली स्कूल शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वालों के लिए 10 दिनों के लिए एक्सट्रा (रेमेडियल) क्लास चलाने की भी घोषणा की है।

ये विषय अनिवार्य पढ़ाए जाएंगे

निदेशालय ने टीचरों को कक्षा 9 से 11 तक के बच्चों को पढ़ाने को कहा है। इन दिनों में टीचरों को अंग्रेजी, साइंस और मैथ सब्जेक्ट अनिवार्य रूप से हर दिन पढ़ाना होगा। वहीं, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रिवीजन और प्री बोर्ड क्वेश्चन पेपर हल करवाया जाएगा। सब्जेक्ट वाइज टीचरों को यह भी कहा गया है कि वे छात्रों को पेपर को कही से हल करने का तरीका भी बताएं।

प्रिंसिपल बनाएंगे टाइमटेबल

DoE ने स्कूल प्रिंसिपल को इन रेमेडियल क्लासेस के लिए टाइमटेबल बनाने को कहा है, जिससे छात्र विंटर वेकेशन के दौरान अटेंड कर सकें। साथ ही यह भी कहा गया है कि ये पीरिएड एक घंटे से कम के न हों। प्रिंसिपल को यह भी कहा गया कि उन्हें बनाए गए अपने टाइम टेबल की एक कॉपी DDE(जोन) को जमा करनी होगी।

पहनना होगा ड्रेस

निदेशालय ने छात्रों से कहा कि इस क्लास के दौरान उन्हे स्कूल ड्रेस पहनना होगा। ये रेमेडियल क्लासेस गेस्ट टीचर या कान्ट्रैक्ट टीचर को पढ़ाना होगा। साथ ही निदेशालय ने कहा, "छात्रों और उनके अभिभावकों को सुबह/शाम की असेंबली में, एसएमसी बैठकों, छात्र डायरी में नोट्स और ग्रुप एसएमएस सुविधा आदि के माध्यम से इन कक्षाओं के बारे में पहले से सूचित किया जाना चाहिए। एचओएस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी छात्र इन कक्षाओं में भाग लें।"

क्या रहेगी इस रेमेडियल क्लासेस की टाइमिंग?

इसमें कहा गया है, "डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के मामले में रेमेडियल क्लास स्कूल के अलग-अलग विंग में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अगर जगह की कमी है, तो शाम की शिफ्ट वाले स्कूलों के एचओएस संबंधित डीडीई (जिला) से परामर्श कर सकते हैं और उसके अनुसार शाम का समय चुन सकते हैं।"

क्लास की टाइमिंग

पीरिएड सुबह की क्लास की टाइमिंग शाम की क्लास की टाइमिंग
1. सुबह 8.30 से 9.30 तक दोपहर 1 बजे से 2.30 तक
2. सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक
आराम सुबह 10.30 से 10.50 बजे तक दोपहर 3.30 से 3.50 तक
3. सुबह 10.50 से 11.50 तक दोपहर 3.50 से 4.50 बजे तक
4. सुबह 11.50 से 12.50 तक शाम 4.50 से 5.50 बजे तक

 

Latest Education News