A
Hindi News एजुकेशन SBI Clerk Prelims Result 2025: कब जारी होगा परिणाम? ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Prelims Result 2025: कब जारी होगा परिणाम? ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 पूरी हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा। बता दें कि रिजल्ट से पहले आंसर-की को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जूनियर एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने पर उसे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखा जा सकता है। परिणाम sbi.co.in/web/careers पर भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए ऑफिशियली कोई तिथि या समय जारी नहीं किया गया है।

विस्तृत अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा मार्च/अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले घोषित किया जाएगा।

कब हुई थी परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की थी और एक घंटे तक चली थी। प्रश्न पत्र में तीन खंड थे: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता। यदि उत्तर गलत था, तो प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई अंक काट लिए गए थे।

कैसे कर सकेंगे चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। बैंक द्वारा तय किए गए प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों (रिक्तियों की संख्या का लगभग 10 गुना, उपलब्धता के अधीन) को कुल अंकों के अवरोही क्रम में व्यवस्थित सभी उम्मीदवारों की सूची से मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर पर यूं ही नहीं लिखा होता नंबर कोड, बेहद जरूरी होता है अर्थ

Latest Education News